January 15, 2026

घने बादलों ने डाला डेरा, देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

उत्तराखंड में घने बादलों ने डेरा डाल लिया है और भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। हालांकि, दिनभर देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और रात को बौछारों का दौर शुरू हुआ। पर्वतीय क्षेत्राें में कहीं-कहीं बौछार पड़ने की सूचना है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी
रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया। दिनभर वर्षा के आसार बने रहे। हालांकि, देर शाम तक भी ज्यादातर क्षेत्रों में सूखा रहा। शाम को सहस्रधारा रोड क्षेत्र में हल्की बौछारें पड़ीं, जबकि शहर में रात करीब साढ़े आठ बजे हल्की बौछारें पड़ने लगीं। जो कि देर रात तक जारी रही। इससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन रविवार को वर्षा आफत बन सकती है। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.