August 22, 2025

चुनावों पर भले ही लगी रोक, लेकिन आबकारी का प्रवर्तन अभियान रहेगा जारी

पंचायत चुनावों पर भले उच्च न्यायालय ने फिलहाल रोक लगाई हो, लेकिन चुनावों के लिए पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी की आशंका को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। राज्य भर में प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बीते शनिवार को पंचायत चुनावों की घोषणा होते ही आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आशंका जताई कि चुनावों की घोषणा होते ही तस्करी बढ़ सकती है। आयुक्त ने बॉर्डर पर प्रवर्तन दलों की तैनाती करके अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। आयुक्त ने बताया कि निर्देशानुसार सभी जनपदों में चेक पोस्ट पर टीमें तैनात कर दी गई हैं। बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष तौर पर जांच जारी है। इस बीच अलग-अलग जगहों पर तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। उनकी सूचना एकत्र करके जल्द पूरी मात्रा का खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में टूरिस्ट सीजन भी चल रहा है, जिसके मद्देनजर प्रमुख चेक पोस्ट, खासकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में नैनीताल के आसपास प्रवर्तन का अभियान पहले से जारी है। चुनावों की घोषणा होने के बाद आबकारी की प्रवर्तन टीमों को सर्किल स्टाफ के साथ सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.