August 22, 2025

पहाड़ से मैदान तक झमाझम बरसात, देहरादून और नैनीताल समेत आसपास भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ से मैदान तक वर्षा का क्रम तेज हो गया है। देहरादून में भी जोरदार वर्षा के दौर हो रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार, रुड़की, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल आदि क्षेत्रों में भी भारी वर्षा दर्ज की जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में लगातार दूसरे दिन मार्ग अवरुद्ध हुआ है और कई घंटे आवाजाही प्रभावित रही। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। खासकर देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के आसार हैं।

कई घंटे तक चला बारिश का सिलसिला
रविवार को सुबह से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहा। दून में सुबह ही हल्की वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि धीरे-धीरे तेज हुआ और कई घंटे तक चलता रहा। इस दौरान नदी-नाले उफान पर आ गए और शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतर क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। चारधाम यात्रा मार्गों में भी जगह-जगह वर्षा हो रही है। केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में पहाड़ी से बार-बार मलबा आ रहा है और आवाजाही प्रभावित हो गई है।

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.