August 21, 2025

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा के पर्यवेक्षक घोषित, विस क्षेत्रों में करेंगे प्रवास

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विधानसभा वार प्रवासी कार्यकर्ताओ की सूची जारी कर दी है। ये सभी पर्यवेक्षक की भूमिका में जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाएंगे और वहां चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पंचायत चुनावों की अहम जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। जिसमें विधानसभावार दो-दो प्रवासी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और चुनाव प्रबंधन दोनों का दायित्व संभालेंगे। वे संबंधित क्षेत्र की सभी जिला पंचायत सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। साथ ही प्रत्येक प्रधान, बीडीसी सदस्य पद के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाने का प्रयास करेंगे। ये सभी प्रभारी संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तक क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, पुरोला विस का प्रभारी सते सिंह राणा एवं डॉ. विजय बडोनी को, यमुनोत्री का जगत सिंह चौहान व सुधा गुप्ता को , गंगोत्री का राम सुंदर नौटियाल व मुकेश टम्टा को, बदरीनाथ का रामचंद्र गौड़ व विनोद नेगी को, थराली का रघुवीर सिंह बिष्ट व महावीर सिंह पंवार को, कर्णप्रयाग का हरक सिंह नेगी व विक्रम कंडारी को , केदारनाथ का रमेश गड़िया व वाचस्पति सेमवाल को , रुद्रप्रयाग का रमेश मैखुरी व गजेंद्र रावत को , घनसाली का खेम सिंह चौहान और जयेंद्र सेमवाल को, देवप्रयाग का विनोद रतूड़ी व गोविंद अग्रवाल को , नरेंद्रनगर का डॉ. देवेंद्र भसीन व रविंद्र राणा को, प्रतापनगर का नत्थी सिंह नेगी व गिरीश बंठवाण को, टिहरी का चंद्र किशोर मैठाणी व सुभाष रमोला को , धनोल्टी का प्रभारी अतर सिंह तोमर व जोगिंदर पुंडीर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.