August 21, 2025

उत्तराखंड में बड़ा इंवेस्‍टर्स का भरोसा, एक लाख करोड़ के इन्‍वेस्‍ट प्रपोजल की ग्राउंडिंग से उद्योग जगत में उत्साह

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हुए करार में से एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग से उद्योग जगत भी उत्साहित है। उद्योगपति मानते हैं कि यह प्रदेश के लिए एक बड़ा सकारात्मक घटनाक्रम है, जिसके दूरगामी परिणाम राज्य को देखने को मिलेंगे। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता का मानना है कि निवेशक सम्मेलन के सिर्फ डेढ़ साल बाद कुल निवेश का तीस प्रतिशत धरातल पर उतरना असाधारण उपलब्धि है। यह सकारात्मक घटनाक्रम है, इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे।

तीस प्रतिशत ग्राउंडिंग उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष गुप्ता कहते हैं कि निवेशक सम्मेलन तो अमूमन हर राज्य में हो रहे हैं। इनमें निवेशकों को आकर्षित करने की तमाम कोशिश भी हो रही हैं। लेकिन यह देखने में आया है कि पांच से दस प्रतिशत ग्राउंडिंग पर आकर बात ठहर जाती है। ऐसे में तीस प्रतिशत ग्राउंडिंग उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के प्रयासों का प्रतिफल है, जिससे निवेश लायक अनुकूल माहौल बना है। निवेशकों का उत्तराखंड के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सिर्फ उद्योगों को केंद्रित कर आर्थिक विकास की तरफ कदम बढ़ाए गए, लेकिन धामी सरकार ने उद्योगों के साथ ही ऊर्जा, पर्यटन, हाउसिंग समेत सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर सर्वांगीण आर्थिक विकास की मजबूत बुनियाद रख दी है। केंद्र और राज्य का यह बेहतर तालमेल न सिर्फ उत्तराखंड को मजबूत आर्थिक आधार देगा, बल्कि रोजगार की भी नई राह खोलेगा। मुख्यमंत्री निवेशकों को बताते हैं ब्रांड एंबेसडर राज्य सरकार निवेशकों को उनके अनुकूल माहौल देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी का नतीजा है कि निवेशक उत्तराखंड को लेकर उत्साहित हैं। निवेश की ग्राउंडिंग के जो असल आंकड़े नजर आ रहे हैं, वह उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के हिस्से आई बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमेशा ही निवेशकों को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बताया है। मुख्यमंत्री का मानना है कि राज्य में निवेश करने वाले निवेशकों को उत्तराखंड में जो अच्छे अनुभव प्राप्त हो रहे हैं, उसे वह देश-दुनिया के सामने ला रहे हैं। एक तरह से वे हमारे ब्रांड एंबेसडर बनकर कार्य कर रहे हैं।

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.