August 21, 2025

CM धामी ने गेम चेंजर योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले- केदारखंड-मानसखंड के बीच सड़क संपर्क को बनाया जाए बेहतर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़क संपर्क के विस्तार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केदारखंड और मानसखंड की आपसी सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए तेजी से कार्य करने और देहरादून से हल्द्वानी, दिल्ली से हल्द्वानी और प्रमुख शहरों के लिए सड़क संपर्क मजबूत करने को बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रिस्पना और बिंदाल नदी पर चार लेन एलिवेटेड रोड निर्माण परियोजना की सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाने को कहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आशारोड़ी से मोहकमपुर तक देहरादून रिंग रोड व बाइपास के साथ ही यूटिलिटी डक्ट नीति पर भी तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने सड़कों के निर्माण में नवीन तकनीक का उपयोग करने के साथ ही खराब पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कों के निर्माण के लिए जियोसिंथेटिक रिटेनिंग वाल जैसी तकनीक का उपयोग किया जाए। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान निरंतर जारी रखा जाए।

एलिवेटेड कारिडोर काे भू-अधिग्रहण पर कार्य जारी
बैठक में सचिव लोनिवि डा पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि देहरादून की रिस्पना नदी पर 11 किमी और बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबे चार लेन एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इनके प्रथम चरण की स्वीकृति के अंतर्गत फिजिबिलिटी स्टडी व हाइड्रोलाजिकल स्टडी हो चुकी है। प्रस्तावित भू-अधिग्रहण योजना के अनुसार मौके पर चिह्नीकरण की कार्यवाही गतिमान है। देहरादून रिंग रोड के संरेखण को अंतिम रूप दिया जा चुका है। परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी और रेलवे के साथ संयुक्त निरीक्षण कर डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है।
देहरादून-मसूरी संपर्क योजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और जियोटेक्निकल परीक्षण किया जा चुका है।

 

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.