August 21, 2025

उत्तराखंड में आज येलो अलर्ट, दून सहित पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख मिचौनी जारी है। कहीं धूप खिलने के साथ ही हल्की बौछारें पड़ रही है तो कहीं घने बादलों का डेरा है और भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।
मंगलवार दोपहर तक धूप खिली रही जिसके कारण काफी गर्मी महसूस की गई, लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। दिन में सर्वाधिक बारिश कालसी क्षेत्र में हुई, जहां 105 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कोटि में 33.5, मालदेवता में 31.5, सहस्त्रधारा में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.