August 21, 2025

देहरादून में बढ़ता करोना संक्रमण, दस नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

जिले में कोरोना और डेंगू दोनों ही बीमारियां अब चिंता बढ़ा रही हैं। शनिवार को कोरोना के 10 और डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और लगातार सर्वे व जांच अभियान तेज कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों में चार पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। जिले में अब तक कुल 54 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 42 देहरादून और एक हरिद्वार का निवासी है। 11 मरीज उपचार के बाद बाहर जा चुके हैं। फिलहाल 9 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं और छह मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। वहीं, डेंगू के भी तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज देहरादून का है, जबकि दो अन्य बाहर से हैं।

दून में लगातार मिल रहे संक्रमित, डेंगू की रोकथाम को तेज हुआ सर्वे अभियान
जिले में अब तक डेंगू के कुल 102 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 58 मरीज देहरादून और 44 अन्य जिलों से हैं। फिलहाल 16 केस एक्टिव हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सर्वे किया जा रहा
है। शनिवार को 14,344 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 54 स्थानों पर लार्वा मिला। इसके अलावा 95,813 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से 57 में लार्वा पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों और आसपास पानी न जमा होने दें और हर सप्ताह ‘ड्राई डे’ मनाएं, ताकि डेंगू के खतरे को रोका जा सके।

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.