August 21, 2025

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, 12 जिलों में प्रशिक्षण शुरू

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पंचायतों में इन दिनों चल रही आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया के बीच राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। इस कड़ी में शुक्रवार को देहरादून में गढ़वाल मंडल के छह जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न माड्यूल निर्धारित किए गए हैं, जिनके संबंध में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगली कड़ी में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 जून को हल्द्वानी में होगा। रिंग रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से मतदान व मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, निर्वाचन के परिणाम का आनलाइन प्रदर्शन, मतदाता सूची साफ्टवेयर, मतपत्र व मतपेटी प्रबंधन, मतदाता सूची प्रबंधन व निर्वाचन प्रपत्र, मतदान किट, रूट चार्ट, टेंट बैरिकेडिंग, पंचायत निर्वाचन अधिनियम के प्रविधान, मतदान, मतगणना, निर्वाचन व्यय सीमा, कार्मिकों का प्रशिक्षण समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन और प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में हरिद्वार को छोड़ गढ़वाल मंडल के शेष छह जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण शामिल हुए।

 

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.