August 22, 2025

उत्‍तराखंड में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देहरादून में 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित; अब तक 11 केस

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को दून में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। राजपुर क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। संक्रमित बुजुर्ग को उपचार के लिए आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है।

दिल्ली से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग हाल ही में अपने बच्चों से मिलने दिल्ली गए थे। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उन्हें बुखार व कमजोरी महसूस हुई। स्वजन की सलाह पर उन्होंने मैक्स अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लिया। डाक्टरों ने क्लीनिकल प्रोटोकाल के तहत उनका कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई।

चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी
कोरोना संक्रमित मरीज को आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की स्थिति स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है।

अब तक 11 केस, सात हुए रिकवर
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 11 मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में दो मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि दो अन्य मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संदिग्ध मरीजों की लगातार निगरानी कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील – बरतें सावधानी
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। साथ ही मास्क पहनने, हाथ धोने और शारीरिक दूरी जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.