August 22, 2025

पहाड़ों में बरसे मेघ, मैदा में तपिश ने किया बेहाल; अगले कुछ दिनों में तेजी से चढ़ेगा पारा

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चमोली, रुद्रप्रयाग समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना हुआ है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में दिनभर तेज धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है। बढ़ता पारा अब परीक्षा लेने लगा है।

दून में चटख धूप
मंगलवार को सुबह से ही दून में चटख धूप खिली रही। दोपहर में पारा चढ़ने के साथ तपिश बढ़ गई और भीषण गर्मी का अहसास हुआ। आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क बना रहा। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। पहाड़ों में मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से राहत है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में गर्मी परीक्षा लेने लगी है। कई मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दून में भी पारा 37 डिग्री सेल्सियस के करीब है।

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.