August 21, 2025

सरहद पर तनाव के बीच उत्तराखंड में बढ़ाई ड्रोन से निगरानी, कई शहरों के अलावा चारधाम में भी आसमानी पहरा

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी के बाद उत्तराखंड में संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार के अलावा चारों धामों में 17 ड्रोन निगरानी के लिए लगाए गए हैं, जो कि लगातार आसमान से पहरा दे रहे हैं।
उत्तराखंड की 375 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से सटी है, जिसके चलते प्रदेश को संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में चीन सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा चारों धामों में 13 ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। देहरादून में पूर्व से ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी। चारधाम यात्रा के बाद मसूरी, ऋषिकेश व हरिद्वार में भी निगरानी के लिए ड्रोन लगा दिए गए हैं। खुफिया एजेंसियों की ओर से संभावित घुसपैठ और असामाजिक गतिविधियों की आशंका जताने के बाद यह फैसला लिया गया है। उत्तराखंड की सीमा चीन और नेपाल से तो लगती ही है, साथ ही पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के कारण इस क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतना जरूरी हो गया है। खासतौर पर चमोली और उत्तरकाशी जिलों में ड्रोन निगरानी अभियान तेजी किया गया है।

संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा में ड्रोन बना मददगार
पुलिस के अनुसार ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील इलाकों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखना है। ड्रोन कैमरों की मदद से दिन-रात ऊंचे पहाड़ी इलाकों की सघन जांच की जा रही है। इससे जहां मानवीय संसाधनों पर दबाव कम हुआ है, वहीं दूसरी ओर निगरानी की गति और प्रभावशाली हुई है।

उच्च गुणवत्ता वाले ड्रोन से की जा रही है निगरानी
उत्तराखंड में जिन ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, वे उच्च गुणवत्ता वाले हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से लैस हैं और जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़े हुए हैं। ये ड्रोन न केवल वीडियो और फोटो रिकार्ड करते हैं, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर आटोमैटिक अलर्ट भी भेज सकते हैं। खराब मौसम और रात के समय में भी यह उपकरण प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते हैं।

सावधानी और तैयारी, दोनों जरूरी
उत्तराखंड में अभी तक किसी प्रकार की गंभीर घुसपैठ या आतंकी गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारत-पाक तनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए बेहद जरूरी है। उत्तराखंड में इस दिशा में उठाए गए कदम न केवल वर्तमान खतरे को टालने में मददगार होंगे, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार करेंगे।

Copyright 2025© Him Samvad, Designed By Motion Trail Creation (9084358715).All rights reserved. | Newsphere by AF themes.